अमेरिका के यूटा राज्य के स्पैनिश फोर्क में स्थित प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर पर गोलीबारी की घटना ने पूरी दुनिया में सनातन धर्म मानने वालों को झकझोर दिया है। यह मंदिर अपने भव्य होली उत्सव के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। बीते कुछ दिनों में मंदिर पर 20 से 30 गोलियां चलाई गईं, जिससे मंदिर और आसपास की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। इस हमले को लेकर भारत सरकार ने भी चिंता जताई है।इस्कॉन संस्था ने बताया कि यह घटना रात के समय हुई, जब मंदिर में श्रद्धालु और अतिथि मौजूद थे।
हमलावरों ने मंदिर की खूबसूरती पर भी हमला किया। हाथ से नक्काशी किए गए मंदिर के मेहराबों समेत कई हिस्सों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। अनुमान है कि हमले में हजारों डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस्कॉन संस्था ने इस हमले को घृणा अपराध करार दिया है। संगठन का कहना है कि मंदिर पर इस तरह हमला किसी धार्मिक भावना को आहत करने के मकसद से किया गया है। इस्कॉन ने कहा कि ऐसे हमले धार्मिक सहिष्णुता और आपसी भाईचारे के खिलाफ हैं।
सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि हम इस शर्मनाक घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम सभी श्रद्धालुओं और समुदाय के साथ खड़े हैं और स्थानीय प्रशासन से मांग करते हैं कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए और दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाए।
स्पैनिश फोर्क स्थित यह इस्कॉन मंदिर सिर्फ यूटा ही नहीं, बल्कि पूरे अमेरिका में सनातन धर्म का प्रमुख केंद्र माना जाता है। खासतौर पर होली के त्योहार के मौके पर यहां हजारों लोग जुटते हैं। मंदिर की खूबसूरत वास्तुकला और आध्यात्मिक माहौल के लिए यह जगह प्रसिद्ध है।
अमेरिका में धार्मिक स्थलों पर हमले बढ़ते खतरे का संकेत
पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका में धार्मिक स्थलों पर हमले की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। मंदिरों, गुरुद्वारों और मस्जिदों पर हमले न सिर्फ धार्मिक स्वतंत्रता पर चोट हैं, बल्कि इससे प्रवासी समुदाय में डर का माहौल बन रहा है। इस्कॉन मंदिर पर हुआ ताज़ा हमला इसी कड़ी में देखा जा रहा है।
भारत सरकार ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए अमेरिकी प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। भारतीय समुदाय ने भी बड़ी संख्या में विरोध दर्ज कराया है। अब देखना होगा कि अमेरिका इस घटना पर क्या ठोस कदम उठाता है और हमलावरों को कब तक गिरफ्तार किया जाता है।