डीएनए मिलान से हुई पहचान
पिछले सप्ताह अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद से लापता बताए जा रहे फिल्म निर्माता महेश जीरावाला की मौत की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि 34 वर्षीय जीरावाला की पहचान डीएनए मिलान से हुई है। हादसे के वक्त वह अपने दोपहिया वाहन से उसी क्षेत्र से गुजर रहे थे, जहां लंदन जाने वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया गया।
सीसीटीवी, जला हुआ स्कूटर और मोबाइल से जुड़े सबूत
संयुक्त पुलिस आयुक्त जयपालसिंह राठौर ने जानकारी दी कि जीरावाला के परिवार को पहले विश्वास नहीं हो रहा था कि वे हादसे का शिकार हुए हैं। इसलिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, उनकी अंतिम मोबाइल लोकेशन और दुर्घटनास्थल के पास मिले जले हुए स्कूटर जैसे कई सबूत जुटाए। स्कूटर के चेसिस और इंजन नंबर उनके दस्तावेजों से मेल खा गए, जिससे पुष्टि हुई कि वह भीषण हादसे का शिकार हुए थे।
मोबाइल की आखिरी लोकेशन और हादसे का समय
जांच में यह भी सामने आया कि हादसे के समय जीरावाला का मोबाइल फोन बंद हो गया था और उनकी आखिरी लोकेशन दुर्घटनास्थल से लगभग 700 मीटर दूर पाई गई थी। इससे पहले उनकी पत्नी हेतल को उन्होंने दोपहर 1.14 बजे कॉल कर बताया था कि वे मीटिंग से निकल चुके हैं और घर लौट रहे हैं।
फिल्म निर्माता और संगीत निर्देशक थे महेश
महेश जीरावाला, जिन्हें महेश कलावड़िया के नाम से भी जाना जाता था, पेशे से एक फिल्म निर्माता और संगीत एल्बम निर्देशक थे। उनकी पत्नी हेतल ने बताया कि दुर्घटना वाले दिन वह लॉ गार्डन इलाके में एक व्यक्ति से मिलने गए थे। जब वह तय समय पर घर नहीं पहुंचे और फोन बंद मिला, तब परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।
परिजनों ने कराया डीएनए परीक्षण
शव बुरी तरह जल जाने के कारण पहचान मुश्किल हो गई थी। ऐसे में परिजनों ने यह सुनिश्चित करने के लिए डीएनए सैंपल जमा कराए कि क्या वह मृतकों में शामिल थे। जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि जीरावाला का निधन उसी विमान हादसे में हुआ था, जिसने 241 यात्रियों और 29 जमीन पर मौजूद लोगों की जान ली थी।
यह घटना न सिर्फ जीरावाला के परिवार के लिए बल्कि पूरे फिल्म जगत और शहर के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है।