शीर्षक:
करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश संग रिश्ते को फर्जी बताने वालों को लगाई फटकार
करण कुंद्रा ने हाल ही में उन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया, जो उनके और तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते को ‘फेक’ बता रहे थे। करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ यूट्यूब चैनलों के थंबनेल और वीडियो स्क्रीनशॉट साझा किए, जो उनके निजी रिश्ते को लेकर भ्रामक खबरें फैला रहे थे।
उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा, “थोड़ा और पैसा लगाओ मेरे शुभचिंतकों, दाल गल नहीं रही तुम्हारी।” करण ने साफ कहा कि ये लोग मीडिया नहीं, बल्कि सिर्फ पैसा कमाने वाले चैनल हैं जो झूठी कहानियों से दर्शकों को गुमराह कर रहे हैं।
करण ने आगे कहा कि अब वह इन चैनलों के लिए “गो फंड मी” पेज शुरू करने का विचार कर रहे हैं, क्योंकि इन्हें झूठ फैलाने के लिए भी पर्याप्त फंड नहीं मिल रहा है। उनका ये मज़ाकिया जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
करण और तेजस्वी की जोड़ी बिग बॉस 15 के दौरान बनी थी और तब से दोनों साथ हैं। हालांकि समय-समय पर उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें फैलती रही हैं, लेकिन इस बार करण ने पूरी दृढ़ता से इन अफवाहों का खंडन किया।
फैंस ने करण के इस रवैये की सराहना की और कई लोगों ने उन्हें सलाह दी कि वे इन फर्जी खबरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। सोशल मीडिया पर उन्हें व्यापक समर्थन मिला और लोगों ने इस ट्रोलिंग को असंवेदनशील और निजी जीवन में दखल बताया।
वर्तमान में करण कुंद्रा कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में दिखाई दे रहे हैं, जिसमें वे एल्विश यादव के साथ नजर आ रहे हैं।