23 C
Mumbai
Saturday, December 14, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कांग्रेस की मांग- DGP रश्मि शुक्ला को हटाएं, मुंबई में करोड़ों रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का गुरुवार को एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने को चुनाव आयोग से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की।

पत्र लिखकर उठाई मांग
नाना पटोले ने निर्वाचन आयोग को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया कि शुक्ला एक विवादास्पद अधिकारी हैं, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पक्ष लिया है और उनके पद पर बने रहने से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने पर संदेह पैदा होगा। इसके साथ ही पटोले ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने शुक्ला को हटाने के कांग्रेस के अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया है लेकिन विपक्ष शासित पश्चिम बंगाल और चुनावी राज्य झारखंड के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को हटाने के भाजपा के इसी तरह के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।
मुंबई में 10.8 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त
मुंबई के एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां निर्वाचन आयोग की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) और पुलिस ने गुरुवार को एक कार से 10.8 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की। बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पूरे राज्य में एसएसटी तैनात कर दी गई है।

पुलिस ने दी जानकारी
वहीं इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार तड़के दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव पर संदेह के आधार पर कार को रोका गया। उन्होंने बताया कि कार के भीतर अमेरिकी डॉलर और सिंगापुरी डॉलर समेत विभिन्न देशों की मुद्रा पाई गई। उन्होंने बताया कि कार में नकदी ले जा रहे व्यक्ति ने बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक के नाम से दस्तावेज दिखाए और दावा किया कि यह नकदी हवाई अड्डे से बैंक के कार्यालय ले जाई जा रही थी।

शिवसेना सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज
उद्धव गुट के नेता और शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता शाइना एनसी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। इसके बाद शाइना एनसी ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में अरविंद सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
डिप्टी सीएम फडणवीस की बढ़ाई गई सुरक्षा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य पुलिस ने एहतियात के तौर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ा दी है। फडणवीस को पहले से जेड प्लस सुरक्षा कवर प्राप्त है। इसका जिम्मा महाराष्ट्र पुलिस की विशेष सुरक्षा इकाई पर है। एक अधिकारी ने बताया कि एहतियाती उपाय और संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए डिप्टी सीएम फडणवीस की सुरक्षा में लगे कर्मियों को बदल दिया गया है। जो कर्मी पहले फोर्स वन (राज्य पुलिस की एक विशिष्ट कमांडो इकाई) में काम कर चुके थे और अब एसपीयू से जुड़े हुए हैं। उन्हें सुरक्षा में रखा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा नेता को कोई विशेष खतरा नहीं है और सुरक्षा विस्तार में बढ़ोतरी समीक्षा के आधार पर सिर्फ यह एक एहतियाती कदम है।
महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों का समाज में कोई स्थान नहीं: अजित पवार
शिवसेना उद्धव के नेता अरविंद सावंत की शिवसेना नेता शाइना एनसी पर की गई टिप्पणी का विरोध शुरू हो गया है। इसे लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है। महाराष्ट्र में जहां हम लड़की और बहनों का सम्मान करते हैं। प्रेरक महिला के सम्मान में जश्न मनाते हैं। ऐसे राज्य में शिवसेना उद्धव नेता की शाइना एनसी के खिलाफ की गई टिप्पणी निंदनीय और अस्वीकार्य है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here