तालिबान ने गुरुवार को काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए घातक विस्फोटों की निंदा की, तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि धमाके उस क्षेत्र में हुए जो अमेरिकी सेना के नियंत्रण में थे.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
तालिबान ग्रुप के प्रवक्ता द्वारा ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा गया, “इस्लामिक अमीरात काबुल हवाई अड्डे पर नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट की तालिबान कड़ी निंदा करता है।” “विस्फोट उस क्षेत्र में हुआ जहां सुरक्षा के लिए अमेरिकी सेना जिम्मेदार है।”
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
एक तुर्की टीवी चैनल ने कहा कि तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे पर हमला आतंकवाद का एक कार्य था, जिसकी पूरी दुनिया को निंदा करनी चाहिए, देश में विदेशी ताकतों की मौजूदगी को दोष देना था।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के एक सदस्य अब्दुल कहर बल्खी ने तुर्की के हैबर्टर्क टीवी को बताया कि जैसे ही काबुल एयरपोर्ट के हालात काबू में आएंगे और विदेशी सेनाएं चली जाएँगी तो हम हालात को संभाल लेंगे. उन्होंने कहा कि यह सब विदेशी सेनाओं की मौजूदगी की वजह से हो रहा है.