25 C
Mumbai
Tuesday, February 11, 2025

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कार्तिक आर्यन की राह चलीं खुशी कपूर, ‘लवयापा’ में श्रीदेवी की लाडली का होगा इतने मिनट का मोनोलॉग

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ देखी है? अगर देखा होगी तो इस फिल्म में उनका मोनोलॉग तो याद ही होगा। यह उनकी पहचान बन गया है। कार्तिक आर्यन किसी इवेंट में शामिल हों फैंस उनसे इस मोनोलॉग की डिमांड करने लगते हैं। अब कुछ ऐसा ही प्रयोग खुशी कपूर करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘लवयापा’ में उनका मोनोलॉग है। इसकी अवधि भी कम नहीं है।

श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर फिल्म ‘लवयापा’ में आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। इसका ट्रेलर बीते दिनों लॉन्च हुआ। हालांकि, इसे ठंडी प्रतिक्रिया ही मिली है। इस बीच फिल्म में खुशी के मोनोलॉग की खबर आ रही है। फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक ‘लवयापा’ में खुशी कपूर का आठ मिनट लंबा मोनोलॉग होगा। 

इसमें कोई दोराय नहीं कि कार्तिक आर्यन का मोनोलॉग दर्शकों के दिमाग पर छप गया है। अब आगामी फिल्मों में अगर कोई मोनोलॉग पेश करता है तो उम्मीदें भी उसी किस्म की होंगी। ऐसे में अगर खुशी कपूर का मोनोलॉग दर्शकों को देखने को मिलता है तो क्या वे उम्मीदों पर खरी उतर पाएंगी? बता दें कि मोनोलॉग को लेकर अभी मेकर्स की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

फिल्म ‘लवयापा’ वैलेन्टाइन वीक में रिलीज होगी। तारीख है 07 फरवरी 2025। इसमें ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तानविका परलीकर और कीकू शारदा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म मोबाइल और तकनीक के दौर में Gez Z की मोहब्बत और रिश्तों के प्रति गंभीरता की पोल खोलती है। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। 

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here