23 C
Mumbai
Saturday, December 14, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

गुजरात में गिरफ्तार ‘सीरियल किलर’, किशोरी के साथ दुष्कर्म-हत्या का आरोप; कई राज्यों में दर्ज हैं केस

गुजरात के वलसाड जिले में 19 साल की एक लड़की की हत्या और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध ‘सीरियल किलर’ राहुल जाट को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रविवार रात वलसाड के वापी रेलवे स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र से की गई। बता दें कि, 14 नवंबर को लड़की का शव उदवाडा रेलवे स्टेशन के पास पटरी के किनारे मिला था। छात्रा उस दिन शाम को ट्यूशन से लौट रही थी, जब पीछे से हमला कर उसके साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई।

चार राज्यों में लूट और हत्याओं की वारदात दिया अंजाम

पुलिस के अनुसार, बदमाश राहुल जाट हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। वह अलग-अलग राज्यों में अपराध करके लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहता था। उसने चार राज्यों (कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, और महाराष्ट्र) में लूट और हत्याओं की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार, वह ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर अपराध करता था। मामले में वलसाड के एसपी करणराज वाघेला ने कहा कि यह गिरफ्तारी कई राज्यों की पुलिस और व्यापक खोज अभियान की वजह से संभव हो सकी।

किस राज्य में कितने अपराध?

जानकारी के मुताबिक बदमाश राहुल जाट ने तेलंगाना में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास एक महिला को लूटने के बाद हत्या कर दी। महाराष्ट्र में अक्तूबर में उसने सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पश्चिम बंगाल में उसने कटिहार एक्सप्रेस में हावड़ा स्टेशन के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। जबकि कर्नाटक में उसने मुल्की स्टेशन पर एक यात्री की हत्या की थी।2018-19 और 2024 में राहुल को राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ट्रक चोरी और अवैध हथियारों की तस्करी के मामलों में जेल भेजा गया था। उस पर हरियाणा, राजस्थान और यूपी में दर्जनों मामले दर्ज हैं।

कैसे पकड़ा गया बदमाश राहुल जाट?

बदमाश राहुल जाट की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 2000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले थे। इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में राहुल जाट की स्पष्ट तस्वीर मिली। उसे पहचानने में सूरत के लाजपुर जेल के एक अधिकारी ने मदद की। बदमाश अकेले लोगों को लूटता और महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता था। खासतौर पर वह ट्रेनों के दिव्यांग कोच में शिकार करता था। और ज्यादातर रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में रहता था, जिससे उसे पकड़ना मुश्किल था।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here