कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को बिहार में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोला। पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाई-प्रोफाइल रोडशो से पहले रमेश ने राज्य की गंभीर आर्थिक स्थिति, भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
रमेश ने सवाल उठाया कि सरकार ने बार-बार पेपर लीक और भर्ती परीक्षा घोटालों को क्यों होने दिया, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हुआ। उन्होंने फर्जी डिग्रियों की बिक्री पर भी सरकार की चुप्पी पर सवाल किया। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा — “आपकी सरकार के संरक्षण में बिहार में कई पेपर लीक और भर्ती घोटाले हुए। इतनी बड़ी धोखाधड़ी क्यों हुई और जाली डिग्रियों की बिक्री की अनुमति क्यों दी गई?”
कांग्रेस नेता ने जाति जनगणना का हवाला देते हुए कहा कि बिहार की 64% आबादी, यानी करीब 9 करोड़ लोग, केवल 67 रुपये प्रतिदिन पर जीवित हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार इस स्थिति की जिम्मेदारी लेगी, जब 3.18 करोड़ लोग रोजगार की तलाश में राज्य छोड़ चुके हैं।
रमेश ने कहा — “आपकी सरकार के 20 वर्षों के बाद भी बिहार इतनी गंभीर स्थिति में क्यों है? सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार 10 विभागों में 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले हुए हैं — क्या यह आपकी सरकार की सफलता है?”
उन्होंने बिहार में अपराध दर बढ़ने पर भी चिंता जताई। रमेश के अनुसार, एनसीआरबी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में रोजाना औसतन आठ हत्याएं, 33 अपहरण और 133 गंभीर अपराध होते हैं। उन्होंने इसे सरकार के ‘मंगल राज’ पर करारा व्यंग्य बताते हुए कहा — “क्या यही आपकी ‘डबल इंजन’ सरकार का मंगल राज है?”
उन्होंने पिछले सात दिनों में हुए आठ बड़े अपराधों का भी जिक्र किया, जिनमें मोकामा, भोजपुर, सिवान, भागलपुर, रोहतास, लखीसराय, समस्तीपुर और पटना की घटनाएं शामिल हैं।
रमेश ने तंज कसते हुए कहा — “पटना की सड़कों ने महीनों से बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज देखा है, जो रोजगार और निष्पक्ष भर्ती की मांग कर रहे थे। लेकिन अब वही सड़कें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के रोडशो की मेजबानी कर रही हैं।”

