मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने नवरात्रि के पावन अवसर पर अपने चाहने वालों को एक खास सरप्राइज दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हर रविवार की तरह, इस बार भी हजारों प्रशंसक मुंबई स्थित उनके आवास ‘जलसा’ के बाहर जमा हुए थे, लेकिन इस बार अभिनेता केवल उनका अभिवादन करने नहीं आए, बल्कि त्योहार के उत्साह को बढ़ाने के लिए अपने हाथों से डांडिया की छड़ियाँ वितरित कीं।
वायरल वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर और मुस्कान के साथ प्रशंसकों का धन्यवाद किया, जिसके बाद उन्होंने डांडिया की छड़ियाँ भीड़ की तरफ उछालनी शुरू कर दीं। अभिनेता के इस प्रेम भरे जेस्चर ने नवरात्रि के माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। इस घटना पर प्रशंसकों ने खुशी व्यक्त करते हुए इसे ‘नवरात्रि का तोहफा’ बताया है, जबकि कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी सादगी और प्रशंसकों के प्रति उनके लगाव की सराहना की है। अमिताभ बच्चन का यह कदम एक बार फिर साबित करता है कि क्यों उन्हें इंडस्ट्री में ‘शहंशाह’ कहा जाता है।

