असम के लोकप्रिय गायक और संगीतकार ज़ूबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में हुई रहस्यमयी मौत के मामले में असम पुलिस की अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने अपनी जांच तेज कर दी है। गायक की अचानक हुई मौत, जिसके पीछे कथित तौर पर डूबने का कारण बताया गया था, ने कई सवाल खड़े किए हैं, जिसके चलते अब जांच एजेंसी किसी संभावित साजिश के पहलू पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
दोनों ही हस्तियां पूछताछ के लिए सीआईडी के समक्ष पेश हुईं। यह कदम गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंता सहित अन्य करीबी लोगों के ठिकानों पर हाल ही में हुई छापेमारी के बाद उठाया गया है, जिसके लिए जुबीन गर्ग सिंगापुर गए थे।
सीआईडी ने इस मामले को BNS 2023 की धारा 61(2), 105 और 106(1) के तहत दर्ज किया है, जो संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत और उससे जुड़े संभावित षड्यंत्र की जांच से संबंधित है। 25 सितंबर को हुई छापेमारी के दौरान, पुलिस ने कई अहम इलेक्ट्रॉनिक सबूत जैसे पेनड्राइव, हार्ड डिस्क, कंप्यूटर सीपीयू और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे। जांच एजेंसियां अब इन सबूतों और पूछताछ किए गए लोगों के बयानों के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि सिंगापुर में हुई इस दुखद घटना के पीछे कोई गहरी साजिश तो नहीं थी।

