27 C
Mumbai
Tuesday, November 18, 2025

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बिहार चुनाव में पीएम मोदी का हमला — “राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद छीन लिया”

पटना – बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से चार दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के अंदर घमासान मचा हुआ है, और यह गठबंधन बिहार के हित में नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” में देश की सेना की ऐतिहासिक सफलता कांग्रेस और राजद को पसंद नहीं आई। धमाके पाकिस्तान में हो रहे थे, लेकिन नींद कांग्रेस के शाही परिवार की उड़ी हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आज तक दोनों दल उस सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, “नामांकन वापस लेने के एक दिन पहले बंद कमरे में गुंडाराज का खेल खेला गया। राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी कर लिया और जबरन घोषणा करवाई गई।”

मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस में अब झगड़ा और बढ़ गया है। चुनाव प्रचार और घोषणा पत्र तक में राजद ने कांग्रेस से कोई राय नहीं ली। उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद ये दोनों दल “एक-दूसरे का सिर फोड़ने लगेंगे।”

पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे याद रखें — “ऐसे लोग बिहार का भला कभी नहीं कर सकते।” उन्होंने कहा कि एक ओर सुशासन और विकास की राजनीति है, तो दूसरी ओर जंगलराज और कुशासन

प्रधानमंत्री ने कहा, “कट्टा, कटुता, क्रूरता, कुशासन और करप्शन ही जंगलराज की पहचान हैं। बेटियों से छेड़खानी, व्यापारियों से लूटपाट — यह सब राजद वालों के दौर में आम बात थी। बिहार अब फिर से उस अंधकार युग में नहीं लौटना चाहता।”

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here