मनोरंजन डेस्क | 23 अक्टूबर 2025 ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ और वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। अब दोनों फिल्मों के बुधवार (21वें दिन) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुके हैं।
‘कांतारा चैप्टर 1’ का अब तक का कलेक्शन
ऋषभ शेट्टी की साउथ फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत की थी। पहले हफ्ते में इसने 337.4 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 147.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की रफ्तार बनी रही।
16वें दिन 8.5 करोड़, 17वें दिन 12.75 करोड़, 18वें दिन 17 करोड़, 19वें दिन 11.65 करोड़ और 20वें दिन 11.75 करोड़ रुपये की कमाई की।
बुधवार यानी 21वें दिन फिल्म ने 8.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब तक ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कुल कमाई 555.48 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है और फिल्म 500 करोड़ क्लब में मजबूती से बनी हुई है।
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कमाई घटी
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहले हफ्ते में कुल 41.1 करोड़ रुपये, जबकि दूसरे हफ्ते में 14 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
16वें दिन फिल्म ने 1 करोड़, 17वें दिन 1.15 करोड़, 18वें दिन 1.25 करोड़ और 19वें दिन सिर्फ 8 लाख रुपये की कमाई की। 20वें दिन फिल्म का कलेक्शन घटकर मात्र 3 लाख रुपये रह गया।
अब तक ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 59.6 करोड़ रुपये हो चुका है।
नई रिलीज़ फिल्मों से ‘कांतारा चैप्टर 1’ पर असर नहीं
21 अक्तूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुईं रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे व सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
‘थामा’ ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर फिल्म का कलेक्शन अब तक 42 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले दिन 9 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 4.83 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 13.83 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
हालांकि, इन दोनों नई रिलीज़ फिल्मों का असर अभी तक ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई पर खास नहीं पड़ा है। ऋषभ शेट्टी की फिल्म का जलवा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है।

