भारत में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या मई 2025 में 32.4 लाख (3.24 मिलियन) बढ़ गई है। दूरसंचार विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2025 के अंत तक देश में कुल टेलीफोन कनेक्शन की संख्या 120.38 करोड़ थी, जो मई 2025 के अंत तक बढ़कर 120.70 करोड़ हो गई। यह 0.27% की मासिक वृद्धि को दर्शाता है।
शहरी क्षेत्रों में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या 2.5 लाख बढ़कर 66.97 करोड़ हो गई, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 0.75 लाख बढ़कर 53.74 करोड़ पहुंच गई। टेली-घनत्व यानी प्रति 100 व्यक्तियों पर टेलीफोन कनेक्शन की संख्या, मई में बढ़कर 85.36% हो गई, जो अप्रैल में 85.19% थी। शहरी क्षेत्रों में यह 131.76% और ग्रामीण क्षेत्रों में 59.33% दर्ज की गई।
राज्यवार आंकड़ों में दिल्ली टॉप पर रहा, जहां टेली-घनत्व 274.29% था। वहीं बिहार में यह सबसे कम 57.57% रहा।
इसके अलावा, मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के तहत भी गतिविधि देखने को मिली। मई महीने में करीब 1.4 करोड़ उपभोक्ताओं ने अपने नेटवर्क बदले।
ये आंकड़े दर्शाते हैं कि भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी और टेलीकॉम सेवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है।