नई दिल्ली। मंगलवार की सुबह भारत के पूर्वोत्तर राज्यों असम, मणिपुर और नागालैंड में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, ये झटके पड़ोसी देश म्यांमार में आए 4.7 तीव्रता के भूकंप के कारण थे।यह भूकंप मंगलवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट (IST) पर आया। NCS के आंकड़ों के मुताबिक, भूकंप का केंद्र म्यांमार में भारत-म्यांमार सीमा के काफी करीब था, जो मणिपुर के उखरुल से महज 27 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था। भूकंप की गहराई ज़मीन के अंदर 15 किलोमीटर थी।भूकंप का केंद्र सतह के करीब होने के बावजूद, अधिकारियों ने किसी भी जान-माल के बड़े नुकसान की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं दी है। हालांकि, झटके महसूस होने के बाद पूर्वोत्तर के कई शहरों, जिनमें नागालैंड का वोखा और दीमापुर भी शामिल है, में लोगों के बीच दहशत फैल गई थी।यह क्षेत्र भौगोलिक रूप से सक्रिय है, और इसी दिन मंगलवार देर रात महाराष्ट्र के सतारा में भी 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था।

