Home कानून का हतौड़ा सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया वाल्मिक कराड, SIT ने...

सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया वाल्मिक कराड, SIT ने मांगी थी 10 दिन की कस्टडी

0
3

महाराष्ट्र के बीड शहर में एक विशेष मकोका अदालत ने बुधवार को मसाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में वाल्मिक कराड को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। कराड को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे का करीबी माना जाता है। राज्य पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने कराड के लिए 10 दिन की हिरासत की मांग की थी। 

कराड के खिलाफ मंगलवार को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया था और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने विशेष मकोका अदालत में उसकी हिरासत की मांग की थी। बुधवार दोपहर कराड को बीड की जिला अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 22 जनवरी तक एसआईटी की हिरासत में भेजा गया। 

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के पीछे एक बड़ी जबरन वसूली का मामला है। बीड जिले में पवन चक्कियां स्थापित करने वाली एक ऊर्जा कंपनी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की वसूली की जा रही थी। देशमुख ने इस जबरन वसूली का विरोध किया था, जिसके बाद नौ दिसंबर को उनका अपहरण किया गया और फिर हत्या कर दी गई। उनकी मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, कुछ दिन पहले, महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड ने पुणे में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here