हाल ही में मुंबई में इंटरनेशनल म्यूजिक बैंड कोल्ड प्ले का कॉन्सर्ट हुआ। इसमें आम म्यूजिक लवर से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पहुंचे। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी अपने फ्रेंड्स, कजिन के साथ कॉन्सर्ट देखने आईं। इन दोस्तों में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा भी दिखे। दोनों लंबे समय से डेट कर रहे हैं, ऐसी अटकले हैं।
सुहाना खान की कजिन सिस्टर आलिया छिबा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर कोल्ड प्ले म्यूजिक कॉन्सर्ट की फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आलिया छिबा सुहाना खान के साथ दिख रही हैं। एक और फोटो में उनके दोस्तों के बीच अगस्त्य नंदा भी नजर आ रहे हैं। इससे पता चलता है कि सुहाना अपने दोस्तों, कजिन के अलावा अगस्त्य नंदा के साथ भी कॉन्सर्ट देखने गईं। इन तस्वीरों को सुहाना खान ने बाद में लाइक भी किया है।
सुहाना और अगस्त्य नंदा पहले भी मुंबई में पब्लिक प्लेस पर साथ नजर आ चुके हैं। पिछले दिनों मुंबई के एक बीच एरिया पर दोनों को साथ देखा गया। सुहाना और अगस्त्य को एक बोट में बैठकर कहीं जाते हुए देखा गया। पिछले साल भी दोनों एक बॉलीवुड दिवाली पार्टी में साथ शामिल हुए, एक ही कार में बैठकर पार्टी में साथ आए
https://www.instagram.com/p/DFDtiq4N5JO/?igsh=MTh5cGgzdnA5cGdlaA==
सुहाना-अगस्त्य कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में दिखे साथ, लंबे समय से सुनाई दे रही हैं डेटिंग की अफवाहसुहाना और अगस्तय लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों ने साथ में फिल्म ‘आर्चीज’ में काम किया। इस फिल्म में दोनों ने एक-दूसरे के साथ रोमांस भी किया। सुहाना के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह अपने पापा शाहरुख खान के साथ एक फिल्म ‘किंग’ कर रही हैं।