30 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

हादसे के दिन ही एक आरोपी जलकर मरा; IAS-IPS के खिलाफ भी मुकदमा चलाने की मांग

गुजरात के राजकोट में हुए अग्निकांड में आरोपी की हादसे के दिन ही आग से जलकर मौत हो गई थी। अब डीएनए जांच के बाद इसका खुलासा हुआ है। वहीं इस अग्निकांड में पुलिस ने गेम जोन के एक और सह-मालिक और हादसे के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस तरह अब तक इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या पांच हो गई है।

राजकोट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अग्निकांड के आरोपी किरीट सिंह जडेजा, जो रेसवे एंटरप्राइजेज में पार्टनर है, उसे राजकोट कालावाड रोड से मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया। जडेजा अग्निकांड के जिम्मेदार छह सह-मालिकों में से एक है। वहीं एक सह-मालिक प्रकाश हिरेन की हादसे वाले दिन ही आग से जलकर मौत हो गई थी। एक शव का डीएनए हिरेन के परिजनों से मैच कर गया है, जिसके बाद पुलिस ने हिरेन की मौत की पुष्टि की। पुलिस ने अब तक इस मामले में गेम जोन के सह-मालिक युवराज सिंह सोलंकी, राहुल राठौड़, धवल ठक्कर के साथ ही गेम जोन के मैनेजर नितिन जैन को गिरफ्तार किया है। 

राजकोट हादसे में 27 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। अधिकतर शव इस कदर जल चुके थे कि डीएनए जांच के बाद ही उनकी पहचान हो सकी। वहीं स्थानीय कोर्ट में एक याचिका दायर हुई है, जिसमें राजकोट के आईएएस और आईपीएस को भी आरोपी बनाने की मांग की गई है। इस याचिका पर कोर्ट ने मामले की जांच कर रही एसआईटी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here