27 C
Mumbai
Tuesday, November 18, 2025

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ विहिप करेगा राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन लगाने की करेंगे मांग

केंद्र सरकार किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के भले ही खिलाफ हो, लेकिन आरएसएस के सहयोगी संगठन (विहिप) चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर लगाम लगाने के लिए राज्य में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए।

विश्व हिंदू परिषद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद समेत अलग-अलग जगहों पर हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ 19 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगा। इस प्रदर्शन में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर रोक लगाने की मांग की जाएगी। साथ ही विहिप कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी करेंगे।

विहिप के एक दल ने मुर्शिदाबाद का दौरा कर वहां हिंदुओं की स्थिति जानी थी। इसके बाद संगठन ने राज्य सरकार के खिलाफ एक मुहिम चलाने का निर्णय लिया है। विहिप के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने इसके बाद ही राष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ सड़क पर उतरने की योजना बनाई है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here