वैशाली (बिहार) – बिहार मेें केंद्र और राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद धता बताते हुए कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला वैशाली जिले के लालगंज का है जहां बाहुबली पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के भतीजे के एक कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ जमकर लोगों ने लगाए ठुमके।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
जानकारी के मुताबिक ललगंज के बाहुबली मुन्ना शुक्ला के भाई और मुजफ्फरपुर के उप मेयर मानमर्दन शुक्ला के बेटे के उपनयन संस्कार में शुक्रवार के दिन पैतृक गांव लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक में आयोजन हुआ। इस आयोजन में रात को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के डांस करते और इसी कार्यक्रम के एक वीडियो में पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड के मंच के सामने अपनी कारबाइन से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है, शनिवार को वायरल हुए वीडियो में लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आए।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
इस मामले की जांच करने सदर एसडीपीओ रविवार को लालगंज पहुंचे और इस मामले पर पुलिस ने पूर्व विधायक, भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह समेत 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें