30 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

भाजपा ने 30 फीसदी मुस्लिम बहुल सीटें गंवाई; सपा को तीन गुना से ज्यादा का फायदा

लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 293 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 227 सीटों पर आगे है। इससे पहले सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार यानी 1 जून को मतदान हुआ। इस चरण में 62.36 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसी के साथ आम चुनाव के लिए 19 अप्रैल से शुरू हुई मैराथन मतदान प्रक्रिया का समापन हो गया। आम चुनाव के पहले छह चरणों में मतदान क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत, 65.68 प्रतिशत, 69.16 प्रतिशत, 62.2 प्रतिशत और 63.36 प्रतिशत रहा।

अब बात करते हैं उस फैक्टर की, जो इस बार पूरे चुनाव अभियान के दौरान भाजपा, कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के एजेंडे में रहा। जी हां, हम बात कर रहे हैं मुस्लिम मतदाताओं और ऐसी सीटों की, जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। चुनाव के दौरान मुस्लिम आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर पार्टियों में जुबानी जंग देखने को मिली। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो एससी-एसटी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को दे दिया जाएगा। वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल दिया जाएगा और एससी-एसटी का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा।

इन सब दावों के बीच चुनाव परिणाम में जो देखने को मिला, उससे काफी हद तक यह साफ हो गया कि भाजपा का एससी-एसटी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देने का आरोप कुछ रास नहीं आया। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा को मुस्लिम बहुल लोकसभा सीटों में से 30 फीसदी सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा। इसके विपरीत समाजवादी पार्टी को पिछले बार के मुकाबले तीन गुना से ज्यादा सीट का फायदा हुआ। आइए विस्तार से जानते हैं मुस्लिम बहुल सीटों के बारे में… 

पहले जानिए पिछले लोकसभा चुनाव का हाल

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर 20 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम मतदाता थे, उन 96 सीटों में से भाजपा को 46 सीटें मिली थीं। इतनी मुस्लिम आबादी वाली सीटों में कांग्रेस ने 11 सीटें जीती थीं। इसी तरह 40 फीसदी से अधिक मुस्लिम मतदाताओं वाली 29 सीटों में भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस 5-5 सीटें जीतने में सफल हुईं। 

सबसे ज्यादा मुस्लिम मतदाताओं वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 20 फीसदी से अधिक मुस्लिम वोटर्स वाली 28 सीटें हैं। इनमें भाजपा को 21 सीटें मिली थीं। पश्चिम बंगाल में भाजपा को फायदा हुआ था। उन्हें ऐसी 20 सीटों में से 4 पर जीत मिली थी। 

पिछले लोकसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल 91 सीटों पर पार्टीवार आंकड़े 

पार्टीसीटें
भाजपा40
टीएमसी17
कांग्रेस13
बसपा5
सपा3
नेकां3
आईयूएमएल2
एआईएमआईएम2
शिवसेना2
जदयू2
एआइयूडीएफ1
एनसीपी1

16 सीटों पर 50% से ज्यादा मुस्लिम वोटर

सीट2019 का परिणाम2024 के रुझान
करीमगंजभाजपाकांग्रेस
धुबड़ीएआइयूडीएफकांग्रेस
बारपेटाकांग्रेसअसम गण परिषद
नौगांवकांग्रेसकांग्रेस
किशनगंजकांग्रेसकांग्रेस
श्रीनगरनेकांनेशनल कान्फ्रेंस
बारामुलानेकांनिर्दलीय
अनंतनागनेकांनेशनल कॉन्फ्रेंस
मल्लापुरमआईयूएमएलआईयूएमएल
पुन्नानीआईयूएमएलआईयूएमएल
लक्ष्यद्वीपएनसीपीकांग्रेस
बहरामपुरकांग्रेसयुसूफ पठान
मुर्शिदाबादटीएमसीटीएमसी
मालदा उत्तरभाजपाभाजपा
मालदा दक्षिणकांग्रेसकांग्रेस
जंगीपुरटीएमसीकांग्रेस

11 सीटों पर 41-50% मुस्लिम वोटर

सीट2019 का परिणाम2024 के रुझान
सिकंदराबादभाजपाभाजपा
हैदराबादएआईएमआईएमएआईएमआईएम
अररियाभाजपाभाजपा
कटिहारजदयूकांग्रेस
लद्दाखभाजपानिर्दलीय
बिजनौरबसपारालोद
नगीनाबसपाआजाद समाज पार्टी (कांशी राम)
मुरादाबादसपासपा
रामपुरसपासपा
संभलसपासपा
रायगंजभाजपाभाजपा

24 सीटों पर 31-40% मुस्लिम वोटर

सीट2019 का परिणाम2024 के रुझान
दरांग-उदलगुरी (मंगलदोई)भाजपाभाजपा
सिलचरभाजपाभाजपा
पुर्णियाजदयूनिर्दलीय
गुडगांवभाजपाभाजपा
उधमपुरभाजपाभाजपा
कासरगोडकांग्रेसकांग्रेस
वडाकराकांग्रेसकांग्रेस
कोझीकोडकांग्रेसकांग्रेस
सहारनपुरबसपाकांग्रेस
कैरानाभाजपासपा
मुजफ्फरनगरभाजपासपा
अमरोहाबसपाभाजपा
मेरठभाजपाभाजपा
आंवलाभाजपासपा
बरेलीभाजपाभाजपा
बहराइचभाजपाभाजपा
श्रावस्तीबसपासपा
हरिद्वारभाजपाभाजपा
चांदनी चौकभाजपाभाजपा
बशीरहाटटीएमसीटीएमसी
जॉयनगरटीएमसीटीएमसी
मथुरापुरटीएमसीटीएमसी
डायमंड हार्बरटीएमसीटीएमसी
जाधवपुरटीएमसीटीएमसी

40 सीटों पर 21-30% मुस्लिम वोटर

सीट2019 का परिणाम2024 के रुझान
जम्मूभाजपाभाजपा
दक्षिण कन्नड़भाजपाभाजपा
कुन्नूरकांग्रेसकांग्रेस
वायनाडकांग्रेसकांग्रेस
पलक्कडकांग्रेसकांग्रेस
अलाथूरकांग्रेसमाकपा
भोपालभाजपाभाजपा
जालनाभाजपाकांग्रेस
औरंगाबादएआईएमआईएमशिवसेना
मुंबई साउथ-सेंट्रलशिवसेनाकांग्रेस
मुंबई साउथशिवसेनाशिवसेना (यूबीटी)
बागपतभाजपारालोद
बुलंदशहरभाजपाभाजपा
बदायूंभाजपासपा
पीलीभीतभाजपाभाजपा
मोहनलालगंजभाजपासपा
लखनऊभाजपाभाजपा
गोंडाभाजपाभाजपा
डुमरियागंजभाजपाभाजपा
संतकबीरनगरभाजपासपा
कूचबिहारभाजपाटीएमसी
बलूरघाटभाजपाभाजपा
वर्धमान पूर्वटीएमसीटीएमसी
कोलकाता उत्तरटीएमसीटीएमसी
कोलकाता दक्षिणटीएमसीटीएमसी
हावड़ाटीएमसीटीएमसी
उलुबेरियाटीएमसीटीएमसी
वर्धमान दुर्गापुरभाजपाटीएमसी
आसनसोलभाजपाटीएमसी
बोलपुरटीएमसीटीएमसी
बीरभूमिटीएमसीटीएमसी
नैनीतालभाजपाभाजपा
नॉर्थ-ईस्ट दिल्लीभाजपाभाजपा
मोवेलिक्कराकांग्रेसकांग्रेस
कृष्णानगरटीएमसीटीएमसी
राणाघाटभाजपाभाजपा
बणगांवभाजपाभाजपा
बैरकपुरभाजपाटीएमसी
दमदमटीएमसीटीएमसी
बारासातटीएमसीटीएमसी

लोकसभा चुनाव 2024 में मुस्लिम बहुल 91 सीटों पर पार्टीवार आंकड़े 

पार्टीसीटें
भाजपा27
टीएमसी21
कांग्रेस18
शिवसेना (यूबीटी)1
सपा10
आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)1
आईयूएमएल2
एआईएमआईएम1
शिवसेना1
असम गण परिषद1
माकपा1
नेशनल कॉन्फ्रेंस2
रालोद2
निर्दलीय3

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here