मिजोरम विधानसभा का बजट सत्र सात फरवरी से 13 मार्च तक चलेगा। विधानसभा स्पीकर लालरिनलियाना साइलो ने शनिवार को यह जानकारी दी। बजट सत्र की शुरुआत सात फरवरी को मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति के पारंपरिक अभिभाषण के साथ होगी।
साइलो ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) ने फैसला किया है कि मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा 7 फरवरी को राज्य का वार्षिक बजट पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया जाएगा, उसके बाद दूसरे दिन डिप्टी स्पीकर के लिए चुनाव होगा।
पिछले साल दिसंबर में लालरिनावमा ने डिप्टी स्पीकर के पद से इस्तीफा दे दिया था और बाद में जोरमथांगा के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल हो गए। इसलिए डिप्टी स्पीकर का चुनाव जरूरी हो गया है। साइलो के अनुसार, विधानसभा सचिवालय को अब तक 7 से अधिक तारांकित प्रश्न, 13 अतारांकित प्रश्न, एक सरकारी विधेयक और बजट सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले कई कागजात प्राप्त हुए हैं।
वर्तमान 7 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ एमएनएफ के 13 सदस्य हैं, जबकि मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के छह, कांग्रेस के पांच और भाजपा का एक सदस्य है।
पक्योंग बाजार में आग लगने से सात दुकानें जलकर खाक
वहीं, सिक्किम के पकयोंग बाजार में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां शुक्रवार रात लगी आग में सात दुकानें जलकर खाक हो गईं। पाक्योंग के जिलाधिकारी ताशी चोपेल ने शनिवार को इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी गंगटोक से करीब 27 किलोमीटर दूर बाजार में शुक्रवार रात आग लग गई। हालांकि दमकल विभाग ने जल्दी ही पर काबू पा लिया।
उन्होंने यह भी बताया कि आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। डीसी ने कहा घटना की विस्तृत जांच और पंचायत से परामर्श के बाद आग पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा।