26 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

लोगों की नौकरी खाने लगा AI, 4 हज़ार लोगों की टेक सेक्टर में गयी जॉब

जब से चैटजीपीटी, बार्ग जैसे एआई टूल आए हैं तब से टेक सेक्टर में चीजें और भी चुनौतीपूर्ण हो गई हैं, इस बात की जानकारी हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के जरिए सामने आई है.बता दें कि OpenAI ने नवंबर 2022 में ChatGPT को पेश किया था, इसके बाद फरवरी 2023 में Google और Microsoft भी अपने एआई टूल्स लेकर आ गए. ज्यादा से ज्यादा कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स में अब एआई तकनीक का इस्तेमाल करने लगी हैं. मगर अब जो चौंकाने वाली बात सामने आयी है वो ये है कि पिछले महीने मई में AI की वजह से 4 हजार लोगों ने टेक सेक्टर में नौकरी गंवा दी है.

बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार AI की वजह से मई में 4 हजार लोगों ने नौकरी गंवा दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले महीने कुल मिलाकर लगभग 80,000 लोगों को नौकरी से निकाला गया. इनमें से 3,900 छंटनी एआई की वजह से हुई, वहीं अन्य नौकरियों में छंटनी के पीछे आर्थिक स्थिति, लागत में कटौती समेत अन्य कारण शामिल हो सकते हैं. पता चला है कि जनवरी से लेकर मई तक करीब 4 लाख लोगों से हाथ धो बैठे हैं. यह पहली बार हो रहा है जब एआई को नौकरी में छंटनी के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा था.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here