नई दिल्ली: पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को जोरदार गिरावट का सामना करने के बाद आज एक बार फिर शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में ही बुरी तरह से धड़ाम हो गया। देखते ही देखते शेयर बाजार के निवेशकों को शुरुआती 10 मिनट का कारोबार होने के पहले ही करीब 5 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया लेकिन राहत की बात यही रही कि बाजार में जितनी तेजी से गिरावट आई, उतनी ही तेजी से बाजार ने रिकवरी भी की।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
जोरदार गिरावट के बाद अगले 10 मिनट के कारोबार में ही बाजार ने रिकवरी करके शुरुआती नुकसान की भरपाई भी कर ली। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट होकर कारोबार कर रहे थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 79.11 अंक की कमजोरी के साथ 57,028. 04 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण पहले 7 मिनट की ट्रेडिंग में ही सेंसेक्स 721.22 अंक का गोता लगाकर 56,382.93 अंक के स्तर पर पहुंच गया लेकिन इस गिरावट के तुरंत बाद बाजार में लिवाल एक्टिव हो गए। लिवालों की जोरदार खरीदारी के बल पर अगले 10 से 12 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स ने शानदार रिकवरी की और करीब 120 अंक मजबूती के साथ 57,127.23 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
हालांकि इस स्तर पर मामूली बिकवाली भी हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्स एक बार फिर लुढ़क कर लाल निशान में आ गया। खरीदारों ने कुछ ही देर में सेंसेक्स को दोबारा करीब 300 अंक की मजबूती के साथ 57,404.03 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। बाजार में लगातार खरीद और बिक्री का दौर जारी है। इसके कारण सेंसेक्स में कभी मजबूती तो कभी कमजोरी की स्थिति बन रही है। लगातार जारी इस खरीद बिक्री के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 219.48 अंक की मजबूती के साथ 57,326.63 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के विपरीत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 29.35 अंक की मजबूती के साथ 17,055.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। हालांकि निफ्टी की ये मजबूती कारोबार शुरू होते ही हवा हो गई। जोरदार बिकवाली के कारण निफ्टी 244.05 अंक की गिरावट के साथ 16,782.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस गिरावट के बाद इस स्तर से शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी में जान फूंक दी।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
लिवाली के सपोर्ट से शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी करीब 23 अंक की बढ़त के साथ 17,049.25 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बिकवाली के दबाव में निफ्टी एक बार फिर लाल निशान में पहुंचा। खरीदारों ने निफ्टी को दोबारा सहारा दिया, जिससे ये सूचकांक सुबह दस बजे के करीब 73 अंक से अधिक की मजबूती के साथ 17,099.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 50.25 अंक की मजबूती के साथ 17,076.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 448.15 अंक की कमजोरी और 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,695 अंक के स्तर पर बना हुआ था। प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 2.52 प्रतिशत की मंदी और 429.70 अंक की फिसलन के साथ 16,596.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 1687.94.10 अंक की कमजोरी के साथ 57,107.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 509.80 अंक की गिरावट के साथ 17,026.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।