44 दिनों बाद धीरे-धीरे काबू में आ रहा कोरोना
नई दिल्ली: सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम हो रहा है. आज 44 दिनों बाद देश में सबसे कम 1.86 लाख नए केस सामने आए. 28 मई की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटे में 1,86,364 नए मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 3,660 लोगों की मौत हुई है. इसके पहले 14 अप्रैल को 1,84372 मामले दर्ज हुए थे.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में मौजूदा साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10.42 फीसदी है. वहीं रोजाना संक्रमण संक्रमण दर 9 फीसदी दर्ज की गई. पिछले 4 दिनों से देश में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से नीचे आ रही है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
भारत में अब तक 20.57 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को देश भर में 29,19,699 डोज लगाई गई. देश में अब तक 16,18,50,092 लोगों को पहली डोज और 4,38,70,568 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें