30 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

Animal की ‘अल्‍फा मेल’ फ‍िलोसफी पर भड़का एक्‍टर, रणबीर कपूर के क‍िरदार पर उतारा गुस्‍सा, कहा ‘…इतिहास शर्मिंदा हो रहा है’

[ad_1]

नई द‍िल्‍ली. रणबीर कपूर स्‍टारर फिल्‍म ‘एनीमल’ जमकर पैसे कमा रही है. इस फिल्‍म ने महज 2 द‍िनों में ही बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई का अंबार लगा द‍िया है. लेकिन न‍िर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की पहली फिल्‍मों ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर‍ स‍िंह’ की तरह ही इस फिल्‍म के क‍िरदार की भी खूब आलोचना हो रही है. फिल्‍म के शुरुआती एक सीन में रणबीर कपूर मह‍िलाओं को सदियों से ‘अल्‍फा मर्द’ पसंद आ रही हैं, जैसी फिलोसफी देते नजर आ रहे हैं. वहीं इसी सीन में एक्‍टर ये भी कहते हैं कि जो मर्द कमजोर थे वो औरतें पाने के लिए कविताएं करने लगे. रणबीर के क‍िरदार की इसी फिलोसफी पर अब एक्‍टर स्‍वानंद क‍िरक‍िरे भड़क उठे हैं.

एक्‍टर-स‍िंगर स्‍वानंद क‍िरक‍िरे ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म X (पहले ट्व‍िटर) पर कई ट्वीट कर इस फिल्‍म में रणबीर के क‍िरदार और उसके व्‍यवहार पर आपत्ति जताई है. स्‍वानंद क‍िरकि‍रे ने सोशल मीड‍िया पर ल‍िखा, ‘महबूब खान की – औरत , गुरुदुत्त की – साहब बीवी और ग़ुलाम , हृषीकेश मुखर्जी की – अनुपमा , श्याम बेनेगल की अंकुर और भूमिका , केतन मेहता की मिर्च मसाला, सुधीर मिश्रा की मैं ज़िंदा हूं, गौरी शिंदे की इंगलिश विंगलिश , बहल की क्वीन, सुजीत सरकार की पीकू आदि हिंदुस्तानी सिनेमा की कई ऐसी फिल्‍में हैं जिन्होंने मुझे सिखाया कि स्त्री, उसके अधिकार उसकी स्वायत्तता की इज्‍जत कैसे की जानी चाहिये और सबकुछ समझ बूझ कर भी सदियों पुरानी इस सोच में अब भी कितनी कमियां हैं. पता नहीं सफल हुआ या नहीं पर लगातार अपने आप को सुधार ने की कोशिश आज भी कर रहा हूं.’

Animal, Animal Film, Animal Sequel, Animal Sequel CONFIRMED, ranbir kapoor film, ranbir kapoor News, Sandeep Reddy Vanga, Sandeep Reddy Vanga Film, Sandeep Reddy Vanga Animal Film, Sandeep Reddy Vanga directed Animal, Animal Collection, Animal Online leak, Animal Sequel name Animal Park, Animal Box Office collection on Day 1, Bobby Deol, Anil Kapoor, Tripti Dimri

‘एनिमल’ संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट की है.

स्‍वानंद आगे ल‍िखते हैं, ‘ये सब सिनेमा की बदौलत. पर आज एनिमल फिल्‍म देख कर मुझे सचमुच आज की पीढ़ी की स्त्रियों पर दया आयी! आप के लिये फिर एक नया पुरुष तैयार किया गया है जो ज्‍यादा डरावना है, वो आपकी इतनी भी इज्‍जत नहीं करता और जो आप को झुकाने, दबाने और उस पर गर्व करने को अपना पुरुषार्थ समझता. आज की पीढ़ी की लड़कियों तुम उस सिनेमा हॉल में बैठ रश्मिका के पीटने पर जब तालियां पीट रही थी तो मैंने मन ही मन समता के हर विचार को श्रद्धांजलि दे दी. मैं घर आ गया हूं. हताश निराश और दुर्बल!’ 

वो आगे ल‍िखते हैं, ‘रणवीर के उस संवाद जिसमें वो अल्फा मेल को डिफाइन करता है और कहता है जो मर्द अल्फा नहीं बन पाते वो सारे स्त्री का भोग पाने के लिए कवि बन जाते है और चाँद तारे तोड़ कर लाने के वादे करने लगते है . मैं कवि हूँ ! कविता करता हूँ जीने के लिए ! मेरी कोई जगह है ? एक फिल्‍म बहुत पैसे कमा रही है और भारतीय सिनेमा का गौरवशाली इतिहास शर्मिंदा हो रहा है.

Animal Movie Review, Swanand Kirkire, Sandeep Reddy Vanga, Ranbir Kapoor, Sandeep Reddy Vanga te be blamed for wasting Ranbir Kapoor, rashmika mandana, Animal Movie Review Sandeep Reddy Vanga

स्‍वानंद क‍िरक‍िरे एक्‍ट‍िंग के साथ न‍िर्देशन और लेखन भी करते हैं.

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्‍टारर ये फिल्‍म इसी शुक्रवार रिलीज हुई है. इस‍ फिल्‍म ने 2 द‍िन के भीतर देशभर में 131 करोड़ की कमाई कर दी है. ये फिल्‍म रणबीर कपूर की सबसे बड़ी ओपनर बनकर सामने आई है. एनीमल के साथ ही न‍िर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्‍म के सीक्‍वेल ‘एनीमल पार्क’ का भी ऐलान कर द‍िया है.

Tags: Ranbir kapoor

[ad_2]

Source link

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here