राजस्थान में सियासी संकट के बीच प्रदेश के अहम नेताओं की दिल्ली दरबार में हाजिरी जारी है। इसके तहत सचिन पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात होनी तय हुई है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
जानकारी के मुताबिक आज शाम 7 से 8 बजे के बीच सचिन की सोनिया से मीटिंग तय हुई है। गौरतलब है कि इससे पूर्व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया से मुलाकात करके माफी मांगी थी।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
गहलोत अध्यक्ष पद की रेस से बाहर, सीएम कुर्सी पर संशय
गौरतलब है कि इससे पहले आज सोनिया गांधी की अशोक गहलोत से मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद जैसे ही अशोक गहलोत का बयान आया यह साफ हो गया था कि कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से वह बाहर हो चुके हैं।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
गहलोत ने तब कहा था कि उन्होंने राजस्थान में हुए घटनाक्रम को लेकर सोनिया गांधी से माफी मांग ली थी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे।