26 C
Mumbai
Tuesday, December 9, 2025

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर एक महीने में दूसरी बार फायरिंग, गोल्डी ढिल्लों ने ली जिम्मेदारी

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे शहर स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर एक महीने के भीतर दूसरी बार फायरिंग की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली है, जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताता है। गोल्डी ने सोशल मीडिया के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में गोल्डी ने लिखा, “जय श्री राम। सत श्री अकाल, सभी भाइयों को राम राम। सरे स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में आज हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने ली है। हमने उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी। अगर वह अब भी जवाब नहीं देता है, तो हम जल्द ही मुंबई में अगली कार्रवाई करेंगे।”

इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति गोलियां चलाते हुए नजर आ रहा है। हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने या किसी तरह की जानमाल की हानि की सूचना नहीं मिली है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले 10 जुलाई को भी कैप्स कैफे पर इसी तरह की फायरिंग हुई थी। उस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है और एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है। लड्डी ने कपिल शर्मा के एक पुराने बयान को लेकर यह हमला करने की बात कही थी।

लगातार दूसरी बार हुए हमले से स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसाएं सतर्क हो गई हैं। कपिल शर्मा की ओर से इस घटना पर फिलहाल कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here