आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कानपुर हिंसा: माले का आरोप, भगवा ब्रिगेड ही उकसाने की कार्रवाइयों के लिए जिम्मेदार

भाकपा (माले) ने कानपुर में सभी पक्षों से शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। पार्टी ने कहा है कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की उपस्थिति के बावजूद कानपुर में हिंसक झड़प होना प्रदेश में कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

राज्य सचिव सुधाकर यादव ने आज जारी बयान में कहा कि उकसाने की कार्रवाइयों के लिए भाजपा व भगवा ब्रिगेड जिम्मेदार हैं। भाजपा नेता साम्प्रदायिक जहर उगलना बंद करें। अयोध्या के बाद काशी-मथुरा के एजेंडे को संघ हवा देना बंद करे। साथ ही, कानपुर में प्रशासन को एकतरफा कार्रवाई से बचना होगा।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में प्रशासन ने यदि विवेकपूर्ण ढंग से व्यवहार किया होता, तो स्थिति बिगड़ने से रोकी जा सकती थी। माले नेता ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच हो। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और बेवजह अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और युवाओं की धरपकड़ पर रोक लगे।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version