नई दिल्ली: सोमवार को केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र घटाकर 21 साल कर दी है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति का एलान करते हुए इस बात की भी जानकारी दी, उन्होंने कहा, “दिल्ली में अब नई शराब की दुकान नहीं खुलेगी।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
शराब माफियाओं पर कसेगा शिकंजा
सिसोदिया ने कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में बदलाव करके उन सब फैक्टर को हटाया जा रहा है जिनकी वजह से शराब माफिया अपना अवैध कारोबार चला पाता है।”
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
शराब का समान वितरण
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “दिल्ली में शराब का समान वितरण होगा लेकिन कोई नई दुकान नहीं खुलेगी। दिल्ली में अब सरकारी शराब की दुकान नहीं होगी। दिल्ली में शराब की क्वालिटी चेक करने के लिए सरकार क्वालिटी चेक का अपना एक इंटरनेशनल सिस्टम बनाएगी।”
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
कानूनी उम्र अब 21 साल
आप नेता ने कहा, “दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र अब 21 साल होगी, इससे कम उम्र के व्यक्ति को ऐसी जगह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी जहां शराब परोसी जाती है। ज्ञात हो कि, अब तक दिल्ली में शराब पीने की उम्र 25 साल थी।