नई दिल्ली: कोरोना ने पकड़ी, भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में ज़ोरदार उछाल आया है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 35,871 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 172 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है, इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी 2.5 लाख से ऊपर पहुंच गई है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
कुल केस 1,14,74,605 पहुंचे
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कुल कोरोना केस अब 1,14,74,605 हो गए हैं। इसमें 1,10,63,025 लोग कोरोना से अब तक ठीक हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि जारी है और अब ये आंकड़ा 2 लाख 52 हजार 364 हो गया है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे
1 लाख 59 हजार 216 लोगों की मौत
वहीं, कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 59 हजार 216 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 3 करोड़ 71 लाख, 43 हजार 255 लोगों को कोरोना का टीका भी लगाया जा चुका है। इससे पहले कल सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 28,903 नए मामले सामने आए थे।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें