कांग्रेस सांसद राहुल गांधी फिलहाल गुजरात दौरे पर हैं। उनके अहमदाबाद पहुंचने से कुछ घंटे पहले यहां दंगा करने के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के पांच कार्यकर्ताओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। राहुल गांधी पार्टी के इन कार्यकर्ताओं से वासना पुलिस स्टेशन में मिलने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उनकी रिमांड खत्म होने पर सुबह उन्हें अदालत में पेश किया। इंस्पेक्टर राहुल पटेल ने बताया कि पांचों को साबरमती सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने कहा कि पुलिस ने पांचों कार्यकर्ताओं को अदालत में पेश किया। उनकी रिमांड शाम चार बजे खत्म होनी थी। पार्टी के कानूनी सेल ने साबरमती सेंट्रल जेल से संपर्क किया और पांचों कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी से मिलने देने की अनुमति मांगी। लेकिन इतने कम समय में इस पर मंजूरी की संभावना नहीं है। खेड़ावाला ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी जेल में बंद कार्यकर्ताओं से नहीं मिल पाएंगे तो वह उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।’
बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लोकसभा में हिंदुओं पर दिए गए बयान को लेकर दो जुलाई को राजीव गांधी भवन के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। दोनों गुटों के बीच पथराव हुए, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने भाजपा और कांग्रेस के करीब 450 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।वहीं, दूसरी प्राथमिकी भाजपा की अहमदाबाद इकाई की युवा शाखा की शिकायत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज की गई। बता दें कि अपने अहमदाबाद दौरे में राहुल गांधी राजकोट गेम जोन अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।