नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनावों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा वादा किया है. बंगाल बीजेपी का कहना है कि राज्य अगर भाजपा की सरकार बनी तो सभी को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगवाई जाएगी. याद रहे कि बंगाल में अभी दो चरणों का चुनाव बाकी है .
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस पहले ही ऐसा ऐलान कर चुकी है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक रैली में ऐलान किय़ा था कि उनकी सरकार 5 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बंगाल में चुनाव के बीच ही अचानक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते दिन भी राज्य में 11 हजार से ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किए गए थे. बंगाल में इस वक्त 68 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं, जबकि कुल मामलों की संख्या 7 लाख तक पहुंच गई है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें