बीआरएस: पिता के चंद्रशेखर राव की सरकार पर राज्यपाल सुंदरराजन की टिप्पणी से भड़के पूर्व मंत्री केटी रामा राव ने उनके बयान को बकवास करार दिया। तेलंगाना की गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार को तानाशाह और संवैधानिक भावना के खिलाफ बताया। गणतंत्र दिवस पर अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की सरकार को राज्यपाल ने आड़े हाथों लिया। राज्यपाल ने कहा था कि तेलंगाना की जनता ने त्रस्त होकर केसीआर की सरकार को सत्ता से बेदखल किया है।
उनकी टिप्पणी के बाद केसीआर के बेटे ने पलटवार किया और कहा कि राज्यपाल का बयान तेलंगाना के लोगों का अपमान है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल की टिप्पणी वर्तमान सत्ताधारी दल- कांग्रेस के प्रति उनके बेशर्म झुकाव को दिखाता है। पूर्व मंत्री केटीआर ने आरोप लगाया कि बीआरएस सरकार के कार्यकाल में राज्यपाल सुंदरराजन ने तत्कालीन कैबिनेट की अनुशंसा स्वीकार नहीं की थी। केटीआर के मुताबिक उनकी सरकार में दो व्यक्तियों को विधान परिषद में नामित करने से इनकार करने वाली राज्यपाल ने अब कांग्रेस सरकार की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है।