भारत, अमेरिका के बाद पहुंचा दूसरे नंबर पर, भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का तांडव जारी है। प्रतिदिन कोरोना के नए मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
भारत, अमेरिका के बाद पहुंचा दूसरे नंबर पर
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 3.79 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसी बीच 3645 से ज्यादा लोगों की संक्रमण से जान चली गई।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,79,257 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही भारत में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,83,76,524 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 3645 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। इस प्रकार से देश में कोविड-19 से से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,04,832 पहुंच गई।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
जबसे कोरोना महामारी आरंभ हुई है उस समय से लेकर अबतक एक दिन में पहली बार भारत में 3600 से अधिक लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है। फिलहाल भारत में सक्रिय मामले बढ़कर 30,84,814 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या के हिसाब से भारत, अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।