आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

यूक्रेन जंग में इस्राईल भी लिप्त, धरा गया एजेन्ट

रूसी सेना ने यूक्रेनी सेना के साथ युद्ध करने वाले एक इस्राईली एजेन्ट को गिरफ़्तार कर लिया है दूसरी ओर रूस के रक्षामंत्रालय ने यूक्रेन के आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी के दावों को कड़ाई से ख़ारिज कर दिया है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

एसोशिएटेड प्रेस सहित अनेक पश्चिमी मीडिया ने दावा किया है कि रूस ने शुक्रवार को दक्षिण पश्चिमी के तटवर्ती शहर ओदीसा से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरह्यूका शहर के आवासीय क्षेत्र पर बमबारी की है जिसमें कम से कम 21 लोग मारे गये।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय से जारी होने वाले बयान में भी कहा गया है कि रूसी युद्धक विमानों से दाग़े जाने वाले कम से कम तीन मीज़ाइज़ एक अवासीय इमारात और शरणार्थी कैंप पर लगे हैं।

उधर लोहान्स की सेना ने यूक्रेन की सेना के साथ लड़ने वपाले एक इस्राईली एजेन्ट को गिरफ़्तार कर लिया है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

गिरफ़्तार होने वाले इस्राईली एजेन्ट ने स्वीकार किया है कि वह रूसी सेना के आप्रेशन शुरु होने से पहले इस्राईल वापस लौट जाने का इरादा रखता था किन्तु यूक्रेनी सेना ने उसे बाहर जाने की अनुमति नहीं दी और युद्ध के लिए रवाना कर दिया।

इससे पहले रूसी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाख़ारोवा ने कहा था कि दर्जनों इस्राईली एजेन्ट यूक्रेन में कट्टरपंथी आज़ोफ़ छापामारों के साथ मिलकर दोनेस्क और लोहान्सक के विरुद्ध युद्ध कर रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version