26 C
Mumbai
Tuesday, December 9, 2025

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

सीबीआई से सैटलमेंट के आरोपों पर घोष का पलटवार, कहा- यह आपराधिक षड्यंत्र

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता घोष ने सीबीआई के साथ सैटलमेंट की अफवाहों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि उनके खिलाफ पहले से ही सीबीआई के दो मामले चल रहे हैं और वे कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। घोष ने सवाल उठाया, “ऐसे में मैं कोई सैटलमेंट कैसे कर सकता हूं और सीबीआई इसे क्यों मानेगी? सबको पता है कि सीबीआई को भाजपा नियंत्रित करती है। आप खुद उनके साथ नवान्न अभियान में जाते हैं। आपके प्रति सम्मान और सहानुभूति रखते हुए कह रहा हूं कि सीबीआई से मुझे जोड़ने का यह झूठा प्रचार आपराधिक षड्यंत्र है।”

उन्होंने आरजी कर दुष्कर्म और हत्या मामले में पीड़िता के माता-पिता के सीबीआई जांच को लेकर असंतोष का भी जिक्र किया, जो अदालत में दर्ज है।

विरोध मार्च में हिंसा, सात मामले दर्ज
राज्य सचिवालय ‘नवान्न’ तक 9 अगस्त को निकाले गए विरोध मार्च के दौरान हुई हिंसा को लेकर सात एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से पांच मामले कोलकाता पुलिस और दो मामले हावड़ा पुलिस ने दर्ज किए हैं। शनिवार को हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कोलकाता और हावड़ा की सड़कों पर अराजकता और हिंसक झड़पें हुईं। नवान्न चलो अभियान के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई चरणों में टकराव हुआ, जिससे शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here