कोरोना के नए मामलों में धीरे धीरे इज़ाफ़ा हो रहा है, वहीँ ओमीक्रॉन भी भारत में पैर पसारता जा रहा है. इसी को देखते हुए कई राज्यों ने रात का कर्फ्यू लगाना शुरू कर दिया है, अभी तक जिन तीन राज्यों ने नाईट कर्फ्यू की घोषणा की है वह सभी भाजपा शासित हैं. कल एमपी और आज सुबह यूपी के एलान के बाद अब हरियाणा ने भी राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
इन तीन राज्यों के अलावा गुजरात के 8 शहरों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। जिस रफ्तार से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। जल्दी ही कई राज्यों में कर्फ्यू लगाई जाएंगी।
ओडिशा सरकार ने भी कोविड के बिगड़ते हालातों के कारण क्रिसमस और नए साल के समारोहों को प्रतिबंधित कर दिया है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
हरियाणा में 1 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज न लेने वाले व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह ऐलान किया। इसी तरह के प्रतिबंध लगाने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
सरकार ने शुक्रवार को बताया कि देश में ओमिक्रॉन के 358 मामले सामने आए हैं और इनमें से 114 रिकवर हो गए हैं। यह आंकड़ा शुक्रवार सुबह तक का है। पॉजिटिविटी रेट भी दुनिया भर के एवरेज से कम है।