अमरिंदर, सिद्धू के इस्तीफे पर बोले, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह के इस्तीफे की घोषणा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने त्वरित टिपण्णी की है, अमरिंदर ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था वह स्थिर आदमी नहीं है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
कैप्टन अमरिंदर ने अपने ट्वीट में लिखा “मैंने पहले ही कहा था कि वो एक स्थिर आदमी नहीं हैं, बॉर्डर से जुड़े पंजाब जैसे राज्य के लिए बिल्कुल फिट नहीं हैं.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बता दें कि पंजाब कांग्रेस में आज फिर उस वक़्त भूचाल आ गया जब पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गाँधी को अपना इस्तीफ़ा भेज दिया, हालाँकि कांग्रेस के एक सिपाही के रूप में काम करते रहने की उन्होंने बात कही.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
नवजोत सिद्धू ने अपने ट्वीटर हैंडल पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी, कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गाँधी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं.