अमित शाह ने बिना मास्क, यूपी विधानसभा चुनाव में शनिवार को उस वक्त कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ती नज़र आईं जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कैराना में डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे थे, इस दौरान अमित शाह ने मास्क भी नहीं लगा रखा था.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
बता दें कि चुनाव आयोग ने सिर्फ पांच लोगों के साथ ही डोर-टू-डोर प्रचार की अनुमति दे रखी है. लेकिन शाह के साथ काफी भीड़ दिखा. अमित शाह पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कैराना की तंग गलियों में घूमे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जबरदस्त नारेबाजी भी देखने को मिली.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
गौरतलब है कि नॉएडा में जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मास्क लगाकर घर घर जाकर वोट मांग रहे थे तब प्रशासन ने उनपर कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का मुकदमा दर्ज करवा दिया था. इसी तरह लखनऊ में समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम कार्यकर्ताओं की भीड़ पर लखनऊ के डीएम ने नोटिस जारी किया था और सैकड़ों अनाम लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.