मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार को 889 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 17 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में कोरोना के कुल 8237 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 2250 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 11 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 738 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 6,52,56,850 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 66,33,612 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
इनमें से 64,80,799 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 1,40,908 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.70 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 2.12 फीसदी है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें