सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री ने यमन युद्ध में अपने देश की पराजय को छिपाने के लिए दावा किया है कि सऊदी अरब पर जिन मिसाइलों और ड्रोनों से हमले किये जा रहे हैं वे ईरानी हैं।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
आदिल अलजुबैर का दावा है कि ईरानी मिसाइलों और ड्रोनों से यमनी, सऊदी अरब के भीतर हमले कर रहे हैं। अरब न्यूज़ को इंटरव्यू देते हुए अलजुबैर ने दावा किया कि सारे मिसाइल और ड्रोन ईरान के बने हुए हैं या फिर ईरान की ओर से उनकी आपूर्ति की गई है। उन्होंने कहा कि जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि इनमें से कुछ हथियार उत्तर से लाए गए हैं जबकि कुछ अन्य को समुद्र के मार्ग से लाया गया है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे
आदिल अलजुबैर का यह दावा ऐसी स्थिति में है कि जब सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन युद्ध के आरंभ से ही इस देश का चारों ओर से परिवेष्टन कर रखा है। उन्होंने अपने ईरान विरोधी दावे को आगे बढ़ाते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने ईरानियों को “बक़ीन” आयल फील्ड पर हमले का ज़िम्मेदार माना है, ऐसे में स्पष्ट है कि यह मिसाइल कहां से आ रहे हैं।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
आदिल अलजुबैर ने रियाज़ के संदर्भ में वाॅशिंग्टन की नीति की ओर संकेत करते हुए कहा कि जो बाइडेन के नेतृत्व में अमरीकी सरकार की नीतियां, सऊदी अरब के संबन्ध में बदली नहीं हैं। उन्होंने अवैध ज़ायोनी शासन के साथ संबन्ध स्थापित करने के बारे में अपने देश की नीति के बारे में कहा कि रियाज़ का अब भी यही मानना है कि फ़िलिस्तीनियों के साथ समझौते के बाद ही सऊदी अरब और इस्राईल के बीच संबन्धों की बहाली संभव है।