क्रूज ड्रग पार्टी केस में NCB द्वारा कैसे गए शिकंजे में फंसे आर्यन खान से पिता शाहरुख़ खान गुरूवार सुबह आर्थर रोड जेल पहुंचे.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
बुधवार को महाराष्ट्र के जेलों से कैदियों और उनके परिजनों आमने-सामने ना मिलने के प्रतिबंध को हटाया गया है. ऐसे में शाहरुख जल्द से जल्द बेटे आर्यन से मिलने पहुंचे और उनसे बातचीत की.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
आर्यन खान पिछले 14 दिनों से आर्थर रोड जेल में बंद हैं. ऐसे में शाहरुख वीडियो कॉल के जरिए बेटे से बात कर पा रहे थे. 21 अक्टूबर को आर्थर रोड जेल जाकर शाहरुख ने आर्यन से सामने से बात की.
बाप और बेटे के बीच इस बातचीत के दौरान शीशे की दीवार थी. दोनों ने इंटरकॉम के जरिए बात की. यह बात 16 से 18 मिनट चली. दोनों के साथ जेल के अधिकारी भी मौजूद थे.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने पहले आर्यन से वीडियो कॉल पर बात की थी. जेल के कैदियों को हफ्ते में दो बार परिवार से वीडियो कॉल पर बातचीत की इजाजत थी. ऐसे में दोनों ने उनका हाल लिया था. खबर है कि जमानत ना मिलने पर आर्यन परेशान हैं और उन्होंने जेल में सभी से बात करना बंद कर दिया है.