विदेश – इराक़ के प्रतिरोधी गुटों के सूत्रों ने बताया है कि ऐनुल असद छावनी पर रॉकेट हमले में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं। इराक़ के पश्चिमी प्रांत अल-अंबार में स्थित ऐनुल असद छावनी पर हमले में एक अमेरिकी अधिकारी सहित तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
सूत्रों के अनुसार मारे जाने वाले अमेरिकी सैनिकों के शवों को विमान के ज़रिए कुवैत में “अली अस्सालिम” छावनी पहुंचा दिया गया है जहां से उनको जर्मनी के फ्रैंकफ़ोट ले जाया जाएगा। अमेरिकी सैनिकों ने इस हमले के बाद ऐनुल असद छावनी के सैन्य हिस्से को बंद कर दिया है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे
इराक़ की सरकारी समाचार एजेन्सी ने ऐनुल असद छावनी पर हमले की पुष्टि करते हुए बताया है कि यह सैन्य छावनी, अमेरिकी और इराक़ी सैनिकों के रहने का स्थान है जहां पर 10 मिसाइलों से हमला किया गया। हालांकि साबेरीन न्यूज़ ने मिसाइलों की संख्या 14 बताई है। अमेरिकी सैनिक 2003 से इराक़ में मौजूद हैं। इराक़ी जनता बारंबार अमेरिकी सैनिकों के अपने देश से निकलने की मांग करती आ रही है। इराक़ की संसद ने भी इस देश से इन सैनिकों केे निकाले जाने के बारे में एक प्रस्ताव पारित किया है।
(सौ.पी.टी.)
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें