अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप ने टैरिफ नीतियों का एलान कर दिया है। टैरिफ के मुद्दे पर भारत में भी चर्चा हो रही है। ताजा घटनाक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनीतिक दल- शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने टैरिफ के मुद्दे पर केंद्र सरकार से संसद में चर्चा कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार को सभी विपक्षी दलों को भरोसे में लेना चाहिए। बकौल उद्धव, सरकार ने समय रहते टैरिफ के खतरों के प्रति लोगों को सतर्क नहीं किया। संसद के दोनों सदनों में प्राथमिकता के आधार पर अमेरिकी सरकार के पारस्परिक टैरिफ के फैसले से जुड़े पहलुओं पर चर्चा होनी चाहिए थी।

