इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पेरिस फैशन वीक में अपनी शानदार मौजूदगी से सुर्खियां बटोर रही हैं। इवेंट से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में, ब्रिटिश सीरीज ‘ब्रिजर्टन’ की अभिनेत्री सिमोन एश्ले ऐश्वर्या के दोस्ताना और आकर्षक अंदाज़ से बेहद प्रभावित हुईं और उनके साथ पोज़ देकर सिमोन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
सोमवार को सिमोन एश्ले ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐश्वर्या राय के साथ क्लिक की गई एक सेल्फी साझा की, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या को टैग करते हुए एक हार्ट इमोजी भी बनाया। इसके अलावा, दोनों अभिनेत्रियों के बीच बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय अपना मेकअप छोड़कर बड़े प्यार से सिमोन के साथ गपशप कर रही हैं और खुशी-खुशी सेल्फी भी लेती हैं।
ऐश्वर्या के इस प्रशंसक-अनुकूल (फैन-फ्रेंडली) व्यवहार की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। गौरतलब है कि पेरिस फैशन वीक से पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक फैन उन्हें देखकर रोने लगती है। ऐश्वर्या ने उस फैन को न केवल चुप कराया और गले लगाया, बल्कि उसके साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं, जो उनकी सादगी और विनम्रता को दर्शाती है।