केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार को दिए गए बयान, वह युग चला गया जब भारत की सीमावर्ती भूमि का कोई भी अतिक्रमण कर सकता था और अब कोई इसकी क्षेत्रीय अखंडता पर बुरी नजर से देखने का दुस्साहस नहीं कर सकता पर राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शाह पर तंज कसा है.
सिब्बल ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “अरुणाचल में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोई भी भारत की सीमा के एक इंच पर भी अतिक्रमण नहीं कर सकता है या बुरी नजर नहीं डाल सकता है। लेकिन चीन ने कब्जा भी किया और बुरी नजर भी डाली। शब्दों के अलावा आपकी प्रतिक्रिया क्या है?
कृपया देश को सूचित करें।”
अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती गांव किबिथू में ‘वाइब्रेंट विलेज’ कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए शाह ने कहा कि थलसेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पराक्रम ने सुनिश्चित किया है कि कोई भी भारत की एक इंच भूमि तक का अतिक्रमण नहीं कर सकता। बताते चलें कि किबिथू भारत के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित गांवों में शामिल है।;