छोटे परदे की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं. इससे पहले एक इंटरव्यू में काम्या ने राजनीति में एंट्री करने पर कहा था, ‘मैं अपने देश के लिए काम करना चाहती हूं. देश की सेवा करना चाहती हूं. मैं बाकी कामों के साथ महिला सशक्तिकरण पर काम करना चाहती हूं. उन महिलाओं की मदद करना चाहती हूं जो घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं. मैं भी कुछ साल पहले इसका शिकार हुई हूं. राजनीति में शामिल होने के पीछे मेरा बड़ा मकसद है. मैं पावर की भूखी नहीं हूं, मैं बस काम करना चाहती हूं.’
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
राजनीति में भले ही काम्या ने एंट्री ले ली है, लेकिन वह एक्टिंग नहीं छोड़ने वालीं. काम्या का कहना है, ‘एक्टिंग मेरा पहला प्यार है और मैं इसे कभी छोड़ने नहीं वाली.’ काम्या ने कहा कि वह अपना समय दोनों फील्ड के लिए निकालेंगी.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
काम्या मे आगे कहा कि वह सभी को काम करके दिखाएंगी. उनके शब्दों से ज्यादा उनके काम बोलेंगे और अगर जरूरत पड़े तो वह राजनीति में फुल टाइम के लिए भी आ सकती हैं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें