महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान के बीच पहले शिंदे गुट ने अपनी जान को खतरा बताया वहीँ नाना पटोले ने आज बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि शिंदे गुट हमारे विधायकों को इंजेक्शन लगाकर हमारे विधायकों को मारने का प्रयास कर रहा है. बता दें कि मातोश्री में उद्धव ठाकरे के साथ कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद नाना पटोले ने कहा कि उद्धव सरकार 5 साल तक चलेगी. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे अपने साथ विधायकों का जो संख्या बल होने का दावा कर रहे हैं, वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर फ्लोर टेस्ट होता है तो हम ही जीतेंगे.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
वहीँ शिवसेना विधायक राहुल पाटील ने शिंदे गुट में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि वे अपना नियमित काम करने गए थे. वह अभी भी मंत्रालय में हैं. उन्होंने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में कुछ लोग उनके बारे में अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं आखिरी सांस तक शिवसेना का साथ नहीं छोडूंगा.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
खबर के मुताबिक पहले यह कहा जा रहा था कि शिंदे गुट उद्धव सरकार से समर्थन वापस लेने की तैयारी कर चूका है लेकिन अब लगता है कि शिंदे गुट अभी कशमकश में लग रहा है. शायद इसी वजह से वह राज्यपाल को इस संबंध में लेटर भेजने का फैसला नहीं ले पाए हैं. अगर शिंदे गुट समर्थन वापस लेने पर फैसला नहीं लेता है तो ऐसी स्थिति में या तो बीजेपी राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट के लिए संपर्क कर सकती है या फिर राज्यपाल इस मामले में स्वतः संज्ञान ले सकते हैं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें