केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया जिसके बाद पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार के इस फैसले पर कई सवाल खड़े किए.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
उन्होंने ट्वीट में लिखा, प्रिय वित्त मंत्री, आज पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर है. आपका कहना है कि कीमत 9.50 रुपये कम हो जाएगी. 21 मार्च, 2022 यानी 60 दिन पहले पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर थी. 60 दिनों में आपने पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की और अब इसे 9.50 रुपये प्रति लीटर कम कर दिया. जनता को मूर्ख न बनाएं.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
उन्होंने आगे लिखा, प्रिय वित्त मंत्री, आज डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है. आपका कहना है की इसकी कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी. 21 मार्च, 2022 यानी 60 दिन पहले डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर थी. 60 दिनों में आपने डीजल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की और अब इसे 7 रुपये प्रति लीटर कम कर दिया. लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करिए.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें