माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के वेब वर्जन पर कंपनी के सीईओ एलोन मस्क ने ट्विटर से ब्लू बर्ड को हटा दिया था, जिसके बाद वह तरह-तरह के मीम्स बने और एलन मुश्क विवादों में घिर गए। हालांकि अब करीब तीन दिन बाद एलन ने फिर से चिड़िया को ट्विटर पर लौटा दिया है.
एलन ने करीब तीन दिन पहले ट्विटर से ब्लू बर्ड लोगो को हटा दिया था। इसके बाद यूजर्स को चिड़िया की जगह एलन के फेवरेट डॉग फ्लॉकी का आइकन दिखाया जा रहा था। वहीं, 7 अप्रैल 2023 को कंपनी ने फिर से चिड़िया का लोगो लगाया है। आपको बता दें कि एलन मस्क ने फरवरी में अपने अकाउंट से पालतू कुत्ते फ्लॉकी की तस्वीर शेयर कर नए सीईओ की घोषणा की थी। कहा जाता है कि ये कुत्ता एलन का पालतू कुत्ता है, जो उन्हें बेहद प्रिय है.
ट्विटर यूजर्स ने 3 अप्रैल, 2023 को ट्विटर के वेब संस्करण पर ‘डोगे’ मीम देखा, जो डॉगकॉइन ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरंसी के लोगो का हिस्सा है और इसे 2013 में एक मजाक के रूप में बनाया गया था।